Highest Salary & Perks In Government Jobs: सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में जब भी तुलना की जाती है आज भी सरकारी नौकरी का पलड़ा भारी दिखता है. चाहे कोई कम पढ़ा-लिखा हो, चाहे उच्च शिक्षित, गवर्नमेंट जॉब हर कोई पाना चाहता है. यहां मिलने वाली सिक्योरिटी इसकी मुख्य वजह कही जा सकती है. आज के समय में प्राइवेट नौकरियों में भी अच्छा पैसा और सुविधाएं मिलती हैं इसलिए सिक्योरिटी ही वो मुद्दा कहा जा सकता है जहां आकर सरकारी नौकरी जीत जाती हैं. जानते हैं हमारे देश में ऐसी कौन सी पांच सरकारी नौकरियां हैं जिनमें सबसे अधिक सैलरी मिलती है और बहुत सारी सुविधाएं और रुतबा भी.
भारतीय विदेश सेवा (IFS)
इंडियन फॉरेन सर्विसेस में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी और बहुत सी सुविधाओं के साथ विदेश में रहने का अवसर मिलता है. ये अपनी दो तिहाई से ज्यादा जिंदगी विदेशों में गुजारते हैं. एक देश में ये अधिकतम 3 साल रह सकते हैं. इनका चयन सिविल सेवा के माध्यम से होता है. इन्हें ग्रेड ए ऑफिसर की सैलरी मिलती है और विदेश में रहने के लिए घर, गाड़ी, मेड, फ्री मेडिकल केयर, बच्चों को वहां के स्कूल में मुफ्त शिक्षा भी मिलती है. इनकी सैलरी साढ़े तीन से साढ़े चार लाख रुपये के बीच होती है.
आईएएस और आईपीएस (IAS & IPS)
इस पद के ऑफिसर के पास पॉलिसी मेकिंग से लेकर और भी कई बड़े अधिकार होते हैं. इन्हें शुरुआती सैलरी महीने के 50,000 रुपए प्लस डीए मिलती है जो बाद में ढ़ाई से पौने तीन लाख रुपए महीने तक हो सकती है. इसके अलावा इन्हें बंगला, गाड़ी, बिजली के बिल में सब्सिडी और विदेश में मुफ्त शिक्षा जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.
डिफेंस सर्विसेस (Defence)
डिफेंस एक ऐसा क्षेत्र है जहां एडवेंचर और रिस्क इंवॉल्व है पर पैसा भी अच्छा है. इनका सेलेक्शन एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी जैसी परीक्षाओं के माध्यम से होता है. सैलरी और भत्ते पद पर निर्भर करते हैं पर शुरुआती लेवल पर ही इन्हें महीने के 50 से 60 हजार रुपये प्लस डीए मिलता है. साथ ही रहने की व्यवस्था, फ्री राशन, मेंटेनेंस अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, बच्चों की फ्री शिक्षा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इसरो, डीआरडीओ में साइंटिस्ट और इंजीनियर (DRDO, ISRO BARC)
इसरो, डीआरडीओ और बार्क जैसे ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट या इंजीनियर के पद पर भर्ती होकर अच्छी सैलरी और सुविधाएं पायी जा सकती हैं. यहां बेसिक सैलरी 55,000 से 60,000 तक हो सकती है. साथ में रहने की सुविधा या रेंटल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, हर 6 महीने में बोनस, कैंटीन में मुफ्त खाना जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.
आरबीआई ग्रेड बी (RBI)
जब बैंकिंग सर्विस की बात आती है तो आरबीआई से अच्छा कुछ भी नहीं. बैंकिंग कैरियर शुरू करने के लिए आरबीआई ग्रेड बी बेस्ट पोस्ट हैं. यहां से कैंडिडेट्स डिप्टी गवर्नर के पद तक पहुंच सकते हैं. इनका सालाना सीटीसी 18 लाख रुपये तक हो सकता है. एंट्री लेवल पर सैलरी 67,000 प्लस डीए होती है. साथ ही पॉश इलाके में फ्लैट, साल का 180 लीटर पेट्रोल मुफ्त, बच्चों की शिक्षा का अलाउंस, हर साल दो साल में टूर के लिए एक लाख रुपये का अलाउंस जैसी बहुत सी सुविधाएं इन्हें मिलती हैं.
यह भी पढ़ें: यहां देखें सरकारी नौकरियों की लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI