GATE 2022 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने GATE 2022 के लिए 2 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. GATE परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 24 सितंबर से पहले विधिवत भरा हुआ GATE 2022 आवेदन पत्र जमा करना होगा.
गेट आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए उम्मीदवारों को गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) में खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. GATE 2022 आवेदन फॉर्म में कई स्टेप्स होते हैं जैसे पंजीकरण, एक डिटेल्ड फॉर्म भरना, रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लास्ट मिनट की भीड़ से बचने के लिए गेट 2022 पंजीकरण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संभाल कर रखें.
GATE 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए इन 5 बातों का ध्यान रखें
1-एक आवेदक केवल एक आवेदन पत्र भर सकता है - GATE 2022 उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक या दो पेपर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को केवल एक आवेदन पत्र भरना होगा. कई आवेदनों के मामले में, केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा और शेष आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे और भुगतान शुल्क भी वापस नहीं किया जाएगा.
2-सही GATE 2022 पेपर कॉम्बिनेशन का सेलेक्शन करें - अधिकारियों ने उम्मीदवारों को एक या दो पेपर के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है, हालांकि, छात्रों को GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.inपर जारी लिस्ट से गेट टू पेपर कॉम्बिनेशन को सेलेक्ट करना जरूरी है.
3-दो नए सब्जेक्ट पेश किए गए हैं - इस साल IITK ने दो नए GATE पेपर पेश किए हैं - नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग. इन फिल्ड्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार अब GATE 2022 आवेदन पत्र भरते समय इन पेपर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.
4-दो पेपर के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अलग-अलग शुल्क देना होगा - जो उम्मीदवार दो पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए अलग से GATE 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
5-आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करें - छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले गेट 2022 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करने की सलाह दी जाती है. जो उम्मीदवार अधिकारियों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें एडमिशन ऑफर नहीं किया जाएगा.
GATE 2022 का आयोजन IITK द्वारा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैग्लुरु और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा संयुक्त रूप से भाग लेने वाले संस्थानों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित एक नेशनल एग्जाम है.
ये भी पढ़े
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड 6 सितंबर को होंगे जारी, 11 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI