RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 तक सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन (Fireman) और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (Assistant Fire Officer) के सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए 18 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वह चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 16 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 629 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
किन पदों पर है कितनी वैकेंसी जानें ?
बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 629 पदों पर वैकेंसी है और इस भर्ती के जरिए इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. इनमें फायरमैन के 600 और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 पद शामिल हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें जानें?
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को 16 सितंबर तक एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती की तारीख का ऐलान होने की संभावना है.एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां आपको करियर वाले सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. फायरमैन के पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट आवेदन करने के योग्य हैं, लेकिन उम्मीदवारों के पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए 350 रुपये, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये एप्लीकेशन फीस है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की फीस 300 रुपये है. आप ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI