सरकारी नौकरी: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने 64वीं मेन एग्जाम के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है. इसकी प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी और यह 2 अप्रैल तक चलेगी. पीटी परीक्षा में सफल कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ऑफलाइन भी मेन एग्जाम के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट को फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज बीपीएससी के पटना स्थित ऑफिस में भेजना होगा. कैंडिडेट को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑफलाइन फॉर्म किसी भी हालत में 15 अप्रैल से पहले बीपीएससी दफ्तर पहुंच जाए. बीपीएससी के मुताबिक 64वीं मेन की परीक्षा जून के आखिरी सप्ताह में ली जाएगी. 64वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी को जारी किया गया था.


64वीं बीपीएससी की परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर 1465 लोगों की बहाली की जानी है. इसके लिए पीटी परीक्षा पिछले साल ली गई थी. मेन के लिए कुल 19109 छात्रों का चयन किया गया है. अब ये छात्र मेन एग्जाम में बैठेंगे जिसमें सफल होने के बाद इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


सरकारी नौकरी: यूपी में चकबंदी लेखपाल के सैकड़ों पदों पर बहाली, यहां जानें आवेदन की तारीख

ISRO देगा स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग, यहां जानें इसके लिए कैसे होगा स्टूडेंट का चयन

UK के गृह मंत्री ने नीरव मोदी के प्रर्त्यपण के अनुरोध को अदालत भेजा- सूत्र

गुजरातः तीन कांग्रेसी विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी ने बनाया मंत्री

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI