(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JOSAA Counselling 2021: 6 राउंड की JOSAA काउंसलिंग प्रक्रिया कल से हो जाएगी शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
JOSAA Counselling 2021: IIT, NIT, IIEST, IIIT और अन्य-GFTI में एडमिशन के लिए JOSAA काउंसलिंग कल 16 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ज्यादा अपडेट यहां चेक कर सकते हैं.
JOSAA Counselling 2021: JEE एडवांस्ड 2021 का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. अब कल से IIT, NIT, IIEST, IIIT और अन्य-GFTI में एडमिशन के लिए JOSAA काउंसलिंग प्रक्रिया 2021 भी शुरू हो जाएगी. काउंसलिंग शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.inपर चेक कर सकते हैं.
JOSAA काउंसलिंग 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया JOSAA पोर्टल पर कल सुबह 10.00 बजे से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कुछ बेसिक डिटेल्स को दोबारा कंफर्म करना होगा जैसे जेडर, एलिजिबिलिटी, नेशनलिटी राज्य कोड आदि.
इन तारीखों पर दो मॉक सीट अलॉटमेंट होंगे जारी
उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर 22 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को दो मॉक सीट अलॉटमेंट जारी किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को अपनी चॉइस में जरूरी बदलाव करने में मदद मिलेगी.
JOSAA फर्स्ट अलॉटमेंट परिणाम 27 अक्टूबर को आएगा
JOSAA फर्स्ट अलॉटमेंट परिणाम 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स अपलोड और प्रश्न का उत्तर 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर (शाम 5.00 बजे) के बीच किया जाएगा.
JOSAA दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 1 नवंबर को होगी जारी
JOSAA दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 1 नवंबर को और तीसरी लिस्ट 6 नवंबर को पब्लिश की जाएगी. छठी और फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट 18 नवंबर तक जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट
IIT JEE Advance Results: जेईई एडवांस 2021 में मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, 96.66% स्कोर कर रचा इतिहास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI