भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित "भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा: चुनौतियां और संभावनाएं" विषयक नेशनल सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 पर केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की शिक्षा के लिए तीन एच होने चाहिए. इसमें पहला H हेड यानी बुद्धि, दसरा H हार्ट यानी संस्कार और तीसरा H हैंड यानी रोजगार है. नई शिक्षा नीति इन्हीं तीनों उद्देश्यों को पूरा करती है.


राजस्थानी भाषा को आठवीं सूची में शामिल किया जाए


शिक्षा मंत्रालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित "भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा: चुनौतियां और संभावनाएं" में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने राजस्थानी भाषा को आठवीं सूची में शामिल होने की बात कही. इस पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा मान्यता के करीब है और जल्द ही इसका हल निकलेगा. वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय क्षेत्रीय परिषद लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर रजनीश अरोड़ा ने कहा कि मातृभाषा के प्रति सोच और नजरिए को बदलने की आवश्यकता है. जबकि, कुलपति प्रोफेसर आनंद भाले राव ने कहा कि भाषा शिक्षा का आधार है. यदि भाषा ना हो तो शिक्षा की व्यवस्था भी संभव नहीं है.


राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने क्या कहा


केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शिक्षा मंत्रालय और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित "भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा: चुनौतियां और संभावनाएं" में कहा कि राष्ट्र के निर्माण में 7 मूल तत्व क्षेत्र, जनसंख्या, संप्रभुता, सेना, झंडा, मुद्रा और भाषा शामिल हैं.


'यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है'


कुलपति प्रोफेसर आनंद भाले राव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है. पहली बार शिक्षा नीति में यह स्वीकार किया गया है कि शिक्षण प्रक्रिया को तेज, परिणामकारी और लक्ष्य आधारित बनाने के लिए मातृभाषा से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि मानव मन जिस भाषा में बचपन से ही सोचने का आदी होता है, उसी भाषा में संचार के प्रति अधिक ग्रहणशील होता है. शोध बताते हैं कि लोगों की सोच और भावनाओं को विकसित करने में मातृभाषा महत्वपूर्ण है.अपनी भाषा में सीखने से छात्र को स्वयं को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करने में मदद मिलेगी. समन्वयक डॉ संदीप रणभिरकर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन संभावनाओं के रास्ते भी खुले हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Aircraft Technician के पद पर चल रही है भर्ती, 20 मार्च के पहले कर दें अप्लाई, जानें जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI