त्रिपुरा में नौ और स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एफिलिएट किया गया है, राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने इस बारे में जानकारी दी है. जिन स्कूलों को सीबीएसई से संबंद्ध किया गया है उनमें सबुएल इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, दामचेरा इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल, कुमारघाट इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, अंबासा इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल, आनंद रोजा मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल करबुक इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल, मेलघर इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, क्षीदीराम बसु इंग्लिश मीडियम स्कूल, और भगत सिंह हिंदी (अंग्रेजी मीडियम) स्कूल शामिल हैं.


शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई को दिया धन्यवाद
शिक्षा मंत्री नाथ ने कहा है कि इससे पहले राज्य के 20 स्कूल सीबीएसई से संबद्ध किए गए थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि, "मैं सीबीएसई को धन्यवाद देता हूं कि उसने हमें इन संबद्धताओं को प्रदान किया और हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद की है."



10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थी
बता दें कि कोरोना संक्रमण महामारी के मद्देनजर, त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 1 मई को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया था.मंत्री ने ट्वीट किया था कि,” टीबीएसई के निर्णय के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं. ”उन्होंने कहा था, "परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे सभी छात्रों को मेरा संदेश है कि, जब परिस्थिति अनुकूल होगी तो, परीक्षा आयोजित की जाएगी." बता दें कि नए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.


 ये भी पढ़ें


CBSE 10th Borad Result: मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha’ पर लिंक एक्टिव, 20 जून तक रिजल्ट


Rajasthan NHM CHO परिणाम 2021 जारी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7810 पदों पर होनी है भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI