पटना: कहते हैं कि पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को 98 साल के राज कुमार वैश्य ने सच कर दिखाया है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) के 12वें दीक्षांत समारोह के मौके पर 98 साल के राज कुमार वैश्य को एम.ए की डिग्री से नवाजा गया. पटना में आयोजित एनओयू के दीक्षांत समारोह में मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने वैश्य को अर्थशास्त्र में एम.ए की डिग्री प्रदान की.


 


वैश्य ने एम.ए (अर्थशास्त्र) में 2015 में दाखिला लिया था. अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद वैश्य ने पत्रकारों से कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं. मैंने कड़ी मेहनत की थी. लंबे समय से मैं मास्टर डिग्री पूरी करना चाह रहा था. युवाओं को सिर्फ करियर नहीं बल्कि अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए."


एनओयू के रजिस्ट्रार एस पी सिन्हा ने बताया कि कुल 22,100 छात्रों को इस साल विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गईं. वैश्य 29 स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 2780 ऐसे छात्रों में से थे जिन्हें दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI