HP Board Exam 2021:नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत हिमाचल प्रदेश में कक्षा 9 और 12 के 2021-22 बैच के लिए सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं नवंबर 2021 और मार्च 2022 में 50:50 सिलेबस के आधार पर दो टर्म में आयोजित की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एक नोटिफिकेशन में कहा है, "NEP 2020 के तहत, कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के 2021-22 बैच के लिए सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं नवंबर 2021 और मार्च 2022 में 50:50 पाठ्यक्रम के आधार पर दो टर्म में आयोजित की जाएंगी.” नोटिफिकेशन में आगे लिखा गया है कि पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के अनुसार पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी भी होगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी टर्म -1 और टर्म -2 परीक्षाओं में पाठ्यक्रम विभाजन, मूल्यांकन और अन्य विषयों की एक्सप्लेनेशन के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
सीबीएसई भी बोर्ड परीक्षाएं टर्मवाइज आयोजित करेगी
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी अपनी बोर्ड परीक्षा एक टर्मवाइज व्यवस्था में आयोजित कर रहा है. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी और टर्म 2 परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने मार्किंग स्कीम के साथ कक्षा 10 के टर्म 1 के सैंपल पेपर भी जारी किए हैं.
PSEB भी दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने भी कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए दो टर्म पशे किए है. PSEB टर्म 1 परीक्षा केवल मुख्य विषयों के लिए नवंबर-दिसंबर 2022 में आयोजित की जानी है, और पंजाब बोर्ड टर्म 2 परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI