CA Exam November 2022: ICAI CA इंटर और फाइनल के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल
CA Exam November 2022: इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 31 अगस्त थी. जिसे 7 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब यह तारीख बढ़ा कर 10 सितंबर कर दिया गया है.
CA Exam November 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए इंटर और फाइनल को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CA Inter और CA Final के लिए आवेदन की आखरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. यह जानकारी ट्वीट करके दी गई. सीए इंटर और फाइनल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 07 सितंबर थी जिसे 10 सितंबर कर दी गई है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अब उन्हें आवेदन लेट फीस के साथ करना होगा.
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर स्क्रॉल हो रहे CA Application Form Link पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा. यहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें.
स्टेप 4- अब फॉर्म भरना शुरू करें.
स्टेप 5- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6- सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद एक बार फॉर्म अच्छी तरह चेक कर लें और सबमिट कर दें.
स्टेप 7- अंत में भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.
यहां देखें अन्य डिटेल्स
इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 31 अगस्त थी. जिसे 7 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अब यह तारीख बढ़ा कर 10 सितंबर कर दिया गया है. इसी के साथ ही आवेदन पत्र में संशोधन की तिथियां भी आगे बढ़ा दी गई हैं. जिसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में 8 से 13 सितंबर तक संशोधन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पोर्टल icai.org पर लॉग इन करना होगा.
जानें परीक्षा डिटेल्स
सीए नवंबर 2022 परीक्षाओं के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, फाइनल ग्रुप 1 के एग्जाम 1, 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। वहीं, सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6, और 9 नवंबर को आयोजित होंगी. इसी प्रकार, ग्रुप 2 में फाइनल परीक्षाएं 10, 12, 14 एवं 16 नवंबर को और इंटर एग्जाम 11, 13, 15 और 17 नवंबर 2022 को आयोजित किए जाने हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI