AAI Admit Card 2021: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
पिछले साल दिसंबर में इन 368 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसी महीने भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इन पदों के लिए हजारों लोगों ने आवेदन किया है.
AAI Manager and Junior Executive Admit Card 2021: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 368 पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में जो लोग पास होंगे, उन्हें भर्ती की आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
इन पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा
एएआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक मैनेजर के कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 11 पद फायर और 2 पद टेक्निकल मैनेजर के होंगे. इसके अलावा जूनियर एक्जीक्यूटिव के कुल 355 पदों के लिए अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा. इनमें 264 पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल, 83 पद एयरपोर्ट ऑपरेशंस और 8 पद टेक्निकल जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं. इन सभी 368 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें हासिल किए गए अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.
इस लिंक से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/en/careers/recruitment पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके अलावा वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी मिल जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी उस पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. साथ ही परीक्षा केंद्र पर अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थी मास्क लगाकर जाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI