बाराबंकी: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बाराबंकी के साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने दूसरा तो सद्भावना इंटर कॉलेज के छात्र योगेश सिंह ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ये दोनों ही गरीब परिवार से हैं. अभिमन्यु के माता पिता अशिक्षित है. साथ ही अभिमन्यु के पिता एक किसान हैं.
अभिमन्यु के पिता का कहना है कि बेटे को पढ़ाने में उन्होंने दस बीघा जमीन बेच दी. लेकिन आज वो बहुत खुश है प्रदेश में उनका नाम हो रहा है. आज वो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेटे की इच्छा है वो पढ़ लिखकर डॉक्टर बने. वहीं प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रहे योगेश प्रताप के माता पिता भी गरीब किसान हैं. जो किसी तरह से बेटे को पढ़ा रहे हैं. बातचीत के दौरान योगेश ने बताया हर दिन 16 किलोमीटर साइकिल चलाकर वो स्कूल पहुंचता था. वह आईएएस बनना चाहता है.
योगेश ने बताया कि उनका भाई आर्मी में सिपाही है. बता दें कि हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83 फीसद अंक हासिल कर सूबे में दूसरा स्थान तो वही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
अभिमन्यु का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय उनके गुरुजनों और माता पिता को जाता है. उत्कृष्ट मार्गदर्शन और अच्छी शिक्षा की वजह से उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है. आगे चलकर वो डॉक्टर बनना चाहते हैं. वही छात्र योगेश प्रताप सिंह के पिता राजेंद्र कुमार और माता शिवमति सहित उनके पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI