IAS Success Story: विदेश से नौकरी छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, बने आईएएस
Success Story: आईएएस अफसर अभिषेक सुराना ने विदेश से अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़ी और भारत आकर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अफसर बने.
![IAS Success Story: विदेश से नौकरी छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, बने आईएएस Abhishek Surana Success Story IAS officer story tips for UPSC exam success IAS Success Story: विदेश से नौकरी छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, बने आईएएस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/975391e19a578274ab6126d30459ecd9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story of IAS: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता उन्हीं को मिलती है जो लगन और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते हैं. आईएएस अधिकारी अभिषेक सुराना (IAS Abhishek Surana) ऐसे ही लोगों में शुमार है जो लगन और कड़ी मेहनत करके आईएएस अधिकारी बने. अपने आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के सपने को पूरा करने के लिए अभिषेक सुराना ने लगातार तैयारी की. आईएएस अधिकारी बनने तक उन्होंने अपनी यह तैयारी लगातार जारी रखी. आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहे.
विदेश से लौटकर की यूपीएससी की तैयारी
मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) के रहने वाले अभिषेक सुराना ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने विदेश (Foreign) में अच्छे वेतन पर नौकरी की. लेकिन दिल मे देश सेवा का जज्बा था. जिसकी खातिर वह विदेश से वापस लौट आए. अपने देश में आकर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी.
लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित
अभिषेक सुराना (Abhishek Surana) अपने पहले दो प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा. तीसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा तो पास कर ली लेकिन उन्हें 250वीं रैंक मिली. जिससे उनके आईएएस (IAS) बनने का सपना पूरा नहीं हो रहा था. इसके बाद उन्होंने चौथा प्रयास किया और ऑल इंडिया में 10 वीं रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बन गए. अभिषेक का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए खुद को दिमागी रूप से तैयार करना होता है. यूपीएससी के सफर के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अभ्यर्थी को इन सबसे ऊपर उठकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है.
ग्रेजुएट युवा 550 पदों के लिए यहां करें आवेदन, आखिरी तारीख में सिर्फ 2 दिन बचे हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)