Bihar Academic Calendar 2024 Launched: बिहार गर्वनमेंट के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने साल 2024 का एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. इसमें हॉलिडे की भी पूरी लिस्ट जारी की गई है. इस साल का कैलेंडर चौंकाने वाला और बहुत से बड़े फेरबदल को खुद में समेटे है. इसके तहत कई बड़े फेस्टिवल जैसे महानवमी, रक्षाबंधन, शिवरात्रि, जन्माष्टमी, तीज, जीउतीया आदि की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. साल 2024 में इन दिनों पर छुट्टी नहीं रहेगी. यही नहीं गांधी जयंती और ऐसे ही दूसरे मौकों पर भी स्कूल बंद नहीं होंगे बल्कि तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


टीचर्स को नहीं मिलेंगी समर वैकेशन


इस कैलेंडर में जो एक और बड़ा फेरबदल किया गया है उसके तहत टीचर्स को गर्मियों की छुट्टियां नहीं मिलेंगी. स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद होंगे जबकि टीचर्स को आना होगा. इस दौरान पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग, और दूसरे तमाम तरह के आयोजन जारी रहेंगे.


ईद व बकरीद की छुट्टियां बढ़ी


एक तरफ जहां कुछ त्योहारों पर छुट्टियां कैंसिल हुई हैं वहीं कुछ में बढ़ी भी हैं. जैसे ईद की छुट्टी दो दिन बढ़ाकर इस बार कुल तीन दिन के लिए दी जाएगी. बकरीद की छुट्टी भी कुल तीन दिन रहेगी. मुहर्रम की छुट्टी पिछले साल एक दिन थी और साल 2024 में दो दिन रहेगी. शब-ए-बारात की छुट्टी कम की गई है.


ये हैं नये बदलाव



  • 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी नहीं होगी, स्कूल में कार्यक्रम होंगे.

  • महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, रामनवमी, जानकीनवमी, तीज और जीउतीया पर छुट्टी नहीं होगी.

  • ईद-बकरीद, मुहर्रम की छुट्टी बढ़ेगी.

  • साल 2023 में कुल 64 दिन स्कूल बंद थे जबकि साल 2024 में रविवार मिलाकर 60 दिन स्कूल बंद होंगे.

  • कोई स्कूल अगर ऐसे एरिया में है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वह चाहे तो डीएम की परमिशन से रविवार की जगह शुक्रवार को स्कूल बंद रख सकता है.

  • कोई स्कूल अपने स्तर पर छुट्टी घोषित नहीं करेगा.

  • गर्मी की छुट्टियां 20 से 30 दिन की हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: यहां 1200 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI