Maharashtra College: 1 नवंबर से शुरू होगा महाराष्ट्र कॉलेज में एकेडमिक ईयर, नहीं होंगी Offline क्लासेज
महाराष्ट्र कॉलेज में एकेडमिक ईयर 1 नवंबर से शुरू होगा, लेकिन इस दौरान ऑफलाइन क्लासेज नही होंगी. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि कक्षाएं पहले की तरह ऑनलाइन जारी रह सकती हैं.
महाराष्ट्र कॉलेज एकेडमिक ईयर 1 नवंबर 2021 से शुरू होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं वहीं राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि ऑफ़लाइन क्लासेज अभी शुरू नहीं होंगी. इस अपडेट से पता चला है कि महाराष्ट्र के कॉलेज में नया एकेडमिक ईयर तो शुरू होगा लेकिन कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
जिला क्लेक्टरों की सलाह पर ओपन की जाएंगी फिजिकल क्लासेज
महाराष्ट्र के कॉलेज एक निश्चित समय में स्थिति के आधार पर ऑफ़लाइन टीचिंग के लिए फिर से खुलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो उदय सामंत ने कहा है कि फीजिकल क्लासेज पर फैसला जिला कलेक्टरों से भी सलाह मशविरा करने के बाद ही लिया जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये लोग संबंधित डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटियों के हेड होते हैं और इस तरह का कोई भी कदम उठाने से पहले इन कमेटियों से कंसल्ट करना बहुत जरूरी होता है.
कॉलेजों को खोलने को लेकर जल्दबाजी में नहीं होगा फैसला
उदय सामंत ने यह भी कहा कि सरकार महाराष्ट्र के कॉलेजों को फिर से खोलने का जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले रही है क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन के कई एलिजिबल लाभार्थियों को अभी तक अपनी पहली डोज नहीं मिली है. यह फैक्ट कुछ लोगों को आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल 18% ने ही दूसरी खुराक ली है.
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग न लेने वाले छात्रों नौकरी में नहीं होगी दिक्कत
महामारी के कारण महाराष्ट्र कॉलेज के छात्रों ने न तो प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ली है और न ही प्रैक्टिकल सेशन के लिए कैंपस में गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, उदय सामंत ने यहां तक कहा कि अगर यह पाया जाता है कि कंपनियां इस तरह के आधार पर छात्रों को नौकरी देने से इनकार कर रही हैं, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान
DU Reopening: कल से फिजिकल मोड में खुल जाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI