नई दिल्ली: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों में साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत है. एनएसओ की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 73.5 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 87.7 प्रतिशत साक्षरता दर है.


सर्वेक्षण के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में 15 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के 30.6 प्रतिशत लोगों ने माध्यमिक या उससे आगे की पढ़ाई की है जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 57.5 प्रतिशत है.


भारत में 15 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 10.6 प्रतिशत लोगों ने स्नातक या उससे ऊपर की पढ़ाई की है. गांवों के 5.7 प्रतिशत और शहरों के 21.7 प्रतिशत लोगों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है.


बता दें कि देश में शहरी बेरोजगारी की दर में मामूली कमी आई है. इस साल जनवरी से मार्च के बीच में शहरी बेरोजगारी की दर घटकर 9.3 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल अप्रैल से जून के बीच में यह 9.8 प्रतिशत थी. सरकार द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आयी है. इन आधिकारिक आंकड़ों की तुलना करने के लिए पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.


सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने अपनी त्रैमासिक सूचना में जनवरी-मार्च 2019 के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें शहरी क्षेत्रों के लिए श्रमबल संकेतकों के अनुमान दिखाए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान शहरी क्षेत्रों में पुरुषों में बेरोजगारी की दर 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि अप्रैल-जून 2018 में यह नौ प्रतिशत थी.


यूपी पुलिस बोर्ड ने जारी की शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की तारीख


महाराष्ट्र: शाहपुर के NCP विधायक दौलत दरोडा हुए 'लापता', पुलिस में शिकायत दर्ज


Google का ये खास फीचर बढ़ा देगा आपकी तस्वीरों की खूबसूरती, जानें क्या होगा खास



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI