Post Graduation Admission Tips: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में ले रहे हैं एडमिशन, पहले जान लें ये जरूरी Tips
Post Graduation Admission : पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स को यह तय करना चाहिए कि उनका लक्ष्य क्या है और जो कॉलेज उन्होंने सेलेक्ट किए हैं उनमें कौन से कोर्स चलाए जा रहे हैं.
Post Graduation Admission Tips: अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने जा रहे हैं तो इससे क्लियर है कि आप जिस फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगे उसी फील्ड में अपना करियर भी बनाने की सोच रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए सबसे जरूरी चीज ये देखना है कि उन्हें किस तरह के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए, जहां उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा माहौल और सुविधाएं मिल सकें. ज्यादातर छात्र कॉलेज में एडमिशन दूसरों के दबाव में आकर या दोस्तों की देखा-देखी ले लेते हैं हालांकि ये बाद में उनके करियर के लिए गलत फैसला भी साबित होता है. ऐसे में इससे बचने के लिए छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. सबसे पहले पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स को यह तय करना चाहिए कि उनका लक्ष्य क्या है और जो कॉलेज उन्होंने सेलेक्ट किए हैं उनमें कौन से कोर्स चलाए जा रहे हैं.
इसके अलावा छात्रों को यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि वे जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त है या नहीं.
PG कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- कॉलेज में एडमिशन का कट ऑफ प्रतिशत देखें.
- कॉलेज में छात्रों की संख्या और उनकी बैकग्राउंड को समझें.
- कॉलेज की वेबसाइट के अलावा इसकी सोशल मीडिया उपस्थिति पर भी ध्यान दें.
- फैकल्टी के बारे मे अच्छे से जान लें, क्योंकि क्वालिफाईड टीचर्स के बिना काम नहीं चलेगा.
- संबंधित कॉलेज द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में भी पता करें.
- पिछले 5 वर्षों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंटर्नशिप ऑफर करने वाली कंपनियों की लिस्ट भी देखें.
- कैंपस के बारे में पता करें, हो सके तो खुद जाकर या वर्चुअल टूर की मदद से जानकारी हासिल करेंय
- आपको यह भी पता होना चाहिए कि कॉलेज में किस तरह की सुविधाएं हैं और क्या यह मुख्य रूप से रेजिडेंशियल या रेग्यूलर विजिटर कैंपस है.
कॉलेज में क्या हैं सुविधाएं ये जरूरी देखें
किसी भी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लेने से पहले स्टडी मैटिरियल, हॉस्टल, सुरक्षा, खानपान, ट्रांसपोर्टेशन और रिसर्च आदि की सुविधाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. यह भी देखें कि कॉलेज किस क्षेत्र में है, कुल मिलाकर सुरक्षा, समानता और कॉलेज में छात्र के लिए एक आरामदायक माहौल होना बेहद जरूरी है.
पुराने और वर्तमान छात्रों से बात करें
आज आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके पुराने और मौजूदा छात्रों से बात करें. इसमें पूर्व छात्रों के टेस्टिमोनियल और इंटरनेट पर मौजूद स्टूडेंट फोरम बेहद मददगार होते हैं.ऐसा करने से आपको कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
कोर्स के अनुसार कॉलेज चुनें
किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि क्या यह आपके कोर्स और करियर के लिए अच्छा है. कॉलेज में दाखिले से पहले विशेषज्ञों से बात करें और अपनी रुचि के अनुसार कॉलेज चुनने के लिए किसी सलाहकार से भी बात करें और उसके बाद करियर का चुनाव करें. साथ ही यदि आपने कोई क्षेत्र चुना है तो उस क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्ति से बात करें और उस क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानें.
किसी के दबाव में कॉलेज का सेलेक्शन न करें
पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने का मतलब है इस क्षेत्र में करियर बनाना. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, आपको दोस्तों, रिश्तेदारों और माता-पिता से कई तरह के करियर ऑप्शन का अंदाजा होता है. इसके पीछे लोगों के अलग-अलग तर्क हैं, लेकिन इन लोगों की बातों पर ध्यान देने की बजाय अपनी रुचि का ध्यान रखें और किसी जानकार से बात करें. इसलिए, जब आप करियर और कॉलेज का चयन कर रहे हों, तो किसी के सुझावों से प्रभावित न हों, बल्कि अपनी योग्यता, क्षमता, रुचि और ज्ञान के अनुसार करियर विकल्प चुनें.
डॉक्यूमेंट्स और प्लान बी तैयार रखें
कॉलेज में दाखिले से पहले सभी दस्तावेज एक फाइल में रखें और प्रवेश के समय सब कुछ ले जाएं. साथ ही, उम्मीदवारों को एक-एक फोटो कॉपी और ओरिजनल कॉरी अपने साथ रखनी चाहिए. कई बार आपको अपने फेवरेट कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है, तो ऐसी स्थिति होन पर एडमिशन के लिए हमेशा प्लान बी तैयार रखें.
ये भी पढ़ें
International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
SSC GD Exam 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल सहित कई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI