Delhi Nursery Admission 2022-23: कॉलेजों में एडमिशन के बाद अब दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन 2022-23 का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के लिए एडमिशन फॉर्म स्कूलों में 15 दिसंबर 2021 से मिलने लगेंगे. दाखिले के लिए 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ही योग्य होंगे. अगर आप दाखिले से जुड़ी और भी विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें.


इन तारीखों का रखना होगा ध्यान


शिक्षा निदेशालय दिल्ली की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. यानी पैरेंट्स बच्चों के लिए 15 दिसंबर से फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 रखी गई है. इसके बाद प्राइवेट स्कूलों द्वारा 21 जनवरी 2022 तक आवेदन करने वाले सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. फिर स्कूलों द्वारा दाखिले के लिए संबंधित स्टूडेंट्स के मार्क्स को 28 जनवरी 2022 तक अपलोड करना होगा.


कब जारी होगी पहली सूची?


एडमिशन के लिए योग्य स्टूडेंट्स की पहली सूची 4 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. इसके बाद पैरेंट्स इस लिस्ट के हिसाब से 5 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक संबंधित स्कूलों में जानकारी लेने के साथ ही बच्चों का दाखिला भी करा सकेंगे. एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट 21 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. इसके तहत 22 से 28 फरवरी तक दाखिला करा सकेंगे. अगर किसी स्कूल में सीटें खाली रहती हैं तो उन पर दाखिला 15 मार्च 2022 से शुरू होगा. 31 मार्च 2022 को एडमिशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.


उम्र के गणित को ऐसे समझें


नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम होनी चाहिए. अगर आप बच्चे का पहली क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बच्चे की उम्र 5 साल से अधिक और 6 साल से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी.


ये भी पढ़ें


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई


RPSC Recruitment 2021: राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI