Jamia Millia Islamia Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी या दूसरी बड़ी यूनिवर्सिटी के रेगुलर कॉलेज में दाखिले से चूके स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अगर वह अच्छी यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो उनके लिए शानदार मौका आया है. दरअसल जामिया मिलया इस्लामिया (JMI) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन (CDOE) ने अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कौन से कोर्स में आप यहां ले सकते हैं दाखिला और क्या है आवेदन की अंतिम तारीख.
इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला
जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से डिस्टेंस एडमिशन प्रोसेस को लेकर जारी सूचना के अनुसार, डिस्टेंस प्रोग्राम के तहत यहां बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.), एमए इंग्लिश (M.A. English), एमए हिंदी (M.A. Hindi), एमए हिस्ट्री (M.A. History), एमए उर्दू (M.A. Urdu), एमए पॉलिटिकल (M.A. Political), एमए सोशियोलॉजी (M.A. Sociology) और एमकॉम (M.Com.) कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन (CDOE) के तहत अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) में दाखिले के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप www.jmicoe.in या www.jmi.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद दिए गए कोर्स में दाखिले के लिए फॉर्म भर सकते हैं. स्टूडेंट्स को 30 नवंबर 2021 तक हर हाल में ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा करना होगा. वहीं 6 दिसंबर तक फीस भरने और अन्य वेरिफिकेशन कराते हुए दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अगर आपको दाखिले को लेकर कोई सवाल पूछना है या कोई समस्या है तो आप CDOE के हेल्पलाइन नंबर 011-26981717 पर कॉल करके बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI