देशभर में फैली कोरोना महामारी का असर सबसे ज्यादा छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा है. कोरोना के चलते देश की टॉप यूनिवर्सिटीज ने इस बार एडमिशन प्लान और पढ़ाई को लेकर खास बदलाव किए हैं. डीयू में इस बार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020 ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई कर दी है. जिसके बाद फॉर्म की स्कूटनी और वेरिफिकेशन होगा और एंट्रेंस एग्जाम होंगे.



डीयू में ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. https://ug.du.ac.in/
अब एडमिशन 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आप यूजी/पीजी या एमफिल/पीएचडी जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
मांगी गई सारी जानकारी आपको फिल करनी है.
इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक कोड मिलेगा उसे फिल करना है.
अब एक फॉर्म आएगा उसे आपको भरना है. इसमें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.
फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें और फॉर्मं अपलोड कर दें.


डीयू में ऑनलाइन क्लासेज
कोरोना के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार कई नई पहल की हैं जिसमें स्टूडेंट्स वेबनार के माध्यम से टीचर्स के साथ जुड़ सकते हैं. आपको इसके बारे में डीयू की वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी. जिसमें आपको तारीख, समय और गूगल मीट का एक लिंक मिलेगा. आप उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उस वेबनार में जुड़ सकते हैं. इसके अलावा डीयू ने अपने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देने के लिए वर्चुअल क्लासेस भी शुरु की हैं जिसमें स्टूडेंट्स टीचर्स से अपने सवाल पूछ सकते हैं. इसके अलावा गूगल मीट, गूगल हैंगआउट, गूगल क्लासरूम, जूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिए भी स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा कॉलेज की वेबसाइट्स पर समय समय पर स्टडी मटीरियल भी अपलोड किया जाता है.


डीयू की ऑनलाइन लाइब्रेरी

स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए डीयू की ओर से ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें स्टूडेंट्स को एक यूजरनेम और पासवर्ड दिए जा रहे हैं आप घर से ही लॉगइन कर लाइब्ररी की किताबें पढ़ सकते हैं.



कोरोना की वजह से डीयू जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी ने ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की है. लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या ऑनलाइन स्टडी स्टूडेंट्स के लिए काफी है. क्या छात्र इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सही से इस्तेमाल कर पा रहे हैं. क्या उनकी टेक्नीकल हेल्प के लिए कोई हेल्प डेस्क की व्यवस्था है. ऐसे तमाम सवाल हैं जो बदलती शिक्षा व्यवस्था के बाद सामने आ रहे हैं. जिनके लिए यूनिवर्सिटीज और स्टूडेंट्स को तैयार होने में शायद अभी वक्त लगेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI