KVPY 2021 Admit Card: आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और इसके लिए आपको प्रोत्साहन की आवश्यकता है तो निराश होने की जरुरत नहीं है. सरकार (Government) की एक फेलोशिप( Fellowship) आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। बस इसके लिए आपको एक परीक्षा देनी होगी. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) सरकार द्वारा एक वित्त पोषित राष्ट्रीय फेलोशिप कार्यक्रम है. जिसका उद्देश्य विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों और अनुसंधान (Research)में करियर(Career) चुनने के लिए प्रेरित करना है. इसकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड(Admit Card) जारी कर दिए गए हैं.
9 जनवरी, 2022 को होगी परीक्षा
IISc बैंगलोर ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं . इसकी परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण(Registration) कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट - kvpy.iisc.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड(Download) कर सकते हैं.
ICSI CS December Admit Card 2021: सीएस फाउंडेशन एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरी डिटेल्स
केवीपीवाई एडमिट कार्ड 2021: कैसे करें डाउनलोड
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ac.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज(Homepage) पर 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें.
- चरण 3: यूजर आईडी, पासवर्ड (Password)और कैप्चा दर्ज करें.
- चरण 4: लॉगिन पर क्लिक करें.
- चरण 5: डाउनलोड करें और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.
शॉर्टलिस्ट(Shortlist) होने पर ही मिलेगा साक्षात्कार का मौका
पात्र छात्रों की जांच करने और देश भर में योग्यता परीक्षण आयोजित करने के लिए, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में विशेष समितियां गठित की गई हैं. एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर छात्रों की स्क्रीनिंग के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को अंतिम दौर के लिए बुलाया जाता है जो कि साक्षात्कार है. फेलोशिप में जगह बनाने के लिए, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाता है. चयनित केवीपीवाई फेलो को प्री-पीएचडी तक आकस्मिक अनुदान और फेलोशिप भी प्रदान की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI