NIOS Admit Card 2021 Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग ने औपचारिक तौर पर एनआईओएस (NIOS) क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल एनआईओएस का सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे प्रैक्टिकल एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sdmis.nios.ac.in पर.
-यहां होमपेज पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा, ‘Public Exam Hall Ticket (Practical) Oct/Nov 2021’.
-इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. इस नये पेज पर आपको अपनी इनपुट फील्ड्स डालनी होंगी.
-अब बतायी गई जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरें, जैसे अपना 12 डिजिट का रोल नंबर आदि. सभी जानकारियां भरकर सबमिट का बटन दबा दें.
-इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


27 सितंबर से होना है प्रैक्टिकल


इससे पहले एनआईओएस ने अक्टूबर-नवंबर 2021 के पब्लिक एग्जाम के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर अधिसूचना हाल ही में, 13 सितंबर 2021 को जारी की थी. इस अधिसूचना के अनुसार, सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 27 सितंबर 2021 से आयोजित की जानी हैं. वे कैंडिडेट्स जो एनआईओएस क्लास दसवीं और बारहवीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने जा रहे हैं, वे एक बात जान लें कि एडमिट कार्ड्स केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को उपलब्ध होंगे जिन्होंने खुद को रजिस्टर कराया है. बिना रजिस्ट्रेशन के आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते.



UPSC ESE 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्री परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, चेक करें जरूरी डिटेल्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI