Admit Card: MPHC स्टेनो, असिस्टेंट 2021 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
MPHC: एमपीएचसी द्वारा स्टेनो, असिस्टेंट 2021 के एडमिट कार्ड (Admit Card) आधिकारिक साइट (Official Site) mphc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.
MPHC Steno, Assistant 2021 Admit Card Released: जिन अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), असिस्टेंट ग्रेड -3 और असिस्टेंट ग्रेड -3 (अंग्रेजी जानने वाले) पदों के लिए आवेदन (Apply) किया था उनके लिए अच्छी खबर है.
एमपीएचसी (MPHC) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), असिस्टेंट ग्रेड -3 और असिस्टेंट ग्रेड -3 (अंग्रेजी जानने) के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र एमपीएचसी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) mphc.gov.in से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान 1255 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड -2 के लिए 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 के लिए 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के लिए 11 पद, सहायक ग्रेड -3 के लिए 910 पद और सहायक ग्रेड -3 के लिए 21 पद (अंग्रेजी जानने वाला) शामिल हैं.
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- चरण 1: एमपीएचसी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) mphc.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर, “Recruitment/Result” टैब पर क्लिक करें.
- चरण 3: ऑनलाइन आवेदन पत्र / प्रवेश पत्र" पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब एडमिट कार्ड (Admit Card) लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 5: अपनी Credentials दर्ज करें और लॉगिन (Login) करें.
- चरण 6: प्रवेश पत्र डाउनलोड (Download) करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड
16 फरवरी को यहां आयोजित होगा वॉक इन इंटरव्यू, ऐसे हो सकेंगे शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI