NEET PG 2021:नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG एडमिट कार्ड 2021 की तारीख घोषित कर दी गई हैं. NEET PG एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा. परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किए जाने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET PG 2021 के लिए कुल 1 लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि 18 अप्रैल 2021 से पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड रिवाइज्ड एग्जाम डेट के लिए मान्य नहीं हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 6 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
NEET PG एडमिट कार्ड 2021को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट
- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन 6 सितंबर 2021 को एडमिट कार्ड जारी करेगा.
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान अपात्र घोषित किए गए उम्मीदवारों को NBE कोई प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा.
- NBE के पास एडमिट कार्ड या रोल नंबर जारी होने के बाद भी किसी भी उम्मीदवार की अनुमति विड्रॉ करने का अधिकार सुरक्षित है.
- NEET PG 2021 परीक्षा के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी पूरी तरह से प्रोविजनल होगी. NBE उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की उपलब्धता के बारे में एसएमएस या ईमेल अलर्ट के माध्यम से सूचित करेगा.
- परीक्षा केंद्रों का सही पता और लोकेशन एडमिट कार्ड पर मेंशन होगा.
उम्मीदवारों को कोविड-19 उप्युक्त व्यवहार करना होगा
NEET PG एडमिट कार्ड 2021 को लेकर जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, "उम्मीदवारों को टेस्ट सेंटर्स पर व्यक्तिगत रूप से एक प्रोटेक्टिव फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइज़र पाउच प्रदान किया जाएगा. NBEMS परीक्षा के संचालन के दौरान हर समय कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. " उम्मीदवारों को NBE की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और एडमिट कार्ड पर दिए गए स्थान पर अपनी लेट्सट पासपोर्ट साइज की तस्वीर चिपकानी होगी.
नोट- NEET PG एडमिट कार्ड 2021 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन या NBE की वेबसाइट चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज ने जारी की पहली Cut-Off लिस्ट, इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट-ऑफ 99.5%
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI