NEET UG 2021 Admit Card:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in  पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NEET UG 2021 परीक्षा 12 सितंबर को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. NEET UG 2021 में एक प्रश्न पत्र होगा और इसमें मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (MCQs) फॉर्मेट में 180 प्रश्न होंगे. छात्र एडमिट कार्ड पर अपने NEET UG 2021 परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि और NEET UG एग्जाम की शिफ्ट चेक कर सकते हैं.छात्र आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर अपने एनईईटी यूजी 2021 प्रवेश पत्र तक पहुंच सकते हैं.


NEET UG 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in  पर जाएं.

  • होमपेज पर, NEET UG 2021 के डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

  • अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें

  • 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें

  • नीट यूजी 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर रख लें.


केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड
छात्र ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे और आवेदकों को डाक या किसी अन्य माध्यम से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. गौरतलब है कि नीट यूजी 2021 की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी.


नोट- यदि किसी उम्मीदवार को नीट (यूजी) 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो वह हेल्प लाइन नंबर011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या नीट@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ बेहतर टाइम मैनेजमेंट की बदौलत Yashni Nagrajan बनीं आईएएस अफसर


IAF Recruitment 2021: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI