Tripura TET Admit Card 2021: त्रिपुरा TET एडमिट कार्ड 2021 राज्य के शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है.पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा क्रमशः 26 सितंबर और 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने त्रिपुरा TET 2021 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए और डिटेल्स में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में भर्ती बोर्ड से कॉन्टेक्ट करना चाहिए. बोर्ड से इस संबंध में संपर्क करने की लास्ट डेट 20 सितंबर 2021 है.


त्रिपुरा TET एडमिट कार्ड 2021  कैसे करें डाउनलोड



  • शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट trb.tripura.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें' सेक्शन पर जाएं.

  • एक नई विंडो पर, लॉग इन करने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ऑल्टरनेटिव रूप से  उम्मीदवार त्रिपुरा TET एडमिट कार्ड 2021 के डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

  • क्रेडेंशियल भरें, एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य में इसका यूज करने के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट लेकर रख लें.


16 सितंबर तक ही उपलब्ध रहेगा त्रिपुरा TET एडमिट कार्ड 2021
उम्मीदवार ध्यान रखें कि त्रिपुरा टीईटी एडमिट कार्ड 2021 लिंक 16 सितंबर  2021 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.गौरतलब है कि त्रिपुरा TET एडमिट कार्ड 2021 लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेट्स में से एक है.अन्य राज्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ क्लैश होने के कारण, त्रिपुरा TET को 19 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक री शेड्यूल किया गया है.


त्रिपुरा TET 2021 एग्जाम पैटर्न
पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में 150 अंकों के 150 MCQ शामिल होंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि पेपर 2 परीक्षा के लिए 'बाल विकास और शिक्षाशास्त्र' अनिवार्य विषय है. बता दें कि त्रिपुरा TET परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 के छात्रों के लिए विभिन्न शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


SSC GD Exam 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल सहित कई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI