AFCAT Admit Card 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें तुरंत डाउनलोड
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर लें.
AFCAT Admit Card 2024 Out: भारतीय वायु सेना (IAF) ने आज वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT 2) प्रवेश पत्र 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार वायु सेना परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं वह आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके करने होंगे. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दरअसल, AFCAT 02/2024 का आयोजन 9 अगस्त से 11 अगस्त तक किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन दो पालियों में होगा. एग्जाम 2 घंटे का होगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी. अभ्यर्थी समय से सेंटर पर पहुंच जाएं.
ये हैं जरुरी दिशा निर्देश
- परीक्षा शुरू होने के 30 से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
- एएफसीएटी 2 का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य वैध फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो और एक नीले या काले बॉलपॉइंट पेन जरूर ले जाएं.
- परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार उपकरण, व्यक्तिगत सामान (स्कार्फ, हैंडबैग, जैकेट आदि) और खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है.
- परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
- एएफसीएटी एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें.
कैसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एएफसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन टैब पर क्लिक करें और AFCAT 2/2024 चुनें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी AFCAT एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद एएफसीएटी एडमिट कार्ड पर मौजूद डिटेल्स चेक करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: कर्ज लेकर की UPSC की तैयारी, पढ़ाई के लिए चले सैकड़ों किलोमीटर पैदल, फिर बने IAS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI