(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AFCAT Exam 2021: AFCAT 2021 क्रैक करने के लिए इन लास्ट मिनट Tips को करें फॉलो, रिजल्ट आएगा शानदार
AFCAT Exam 2021: एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लास्ट के दिनों में अपनी तैयारी को और मजबूत करने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. रिजल्ट काफी अच्छा आएगा.
भारतीय वायु सेना (IAF) 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) आयोजित कर रही है.जो उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए लास्ट के दिनों में परीक्षा की तैयारी और ज्यादा डेडिकेशन के साथ करने की जरूरत है. यहां हम एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) की लास्ट दिनों की तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं जो उन्हें एग्जाम क्रैक करने में मदद करेंगे.पहले समझते हैं AFCAT एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है.
AFCAT एग्जाम पैटर्न
AFCAT एग्जाम पैटर्न को चार सेक्शन में डिवाइड किया गया है- जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमरिकल एबिलिटी एंड रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट. एग्जाम की अवधि दो घंटे है. प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. टेस्ट के लिए अलॉट किए गए मैक्सिमम मार्क्स 300 हैं. इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच का ऑप्शन चुना है. जिन लोगों ने इस ब्रांच के लिए आवेदन किया है, उन्हें AFCAT और ईकेटी दोनों में उपस्थित होना जरूरी है. ईकेटी की अवधि 45 मिनट है. EKT परीक्षा में मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 50 प्रश्न होते हैं. परीक्षा के लिए आवंटित अधिकतम अंक 150 हैं.
AFCAT Exam 2021 लास्ट मिनट Tips
रिवीजन पर ज्यादा फोकस करें
अब जब एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है तो ये टाइम पूरी तरह जो भी याद किया है उसकी रिविजन का है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लास्ट के इन दिनों में पूरा फोकस रिविजन पर करें. इस दौरान कोई नया विषय शुरू न करें, क्योंकि नया टॉपिक स्टार्ट करने से एक तो उसे सही से याद नहीं कर पाएंगे और दूसरा कंफ्यूज हो जाएंगे. इसलिए बेहतर यही है कि जो भी अब तक पढ़ा है उसकी पूरे डेडिकेशन के साथ रिविजन करें.
लास्ट ईयर के प्रश्न पत्र सॉल्व करें
दूसरा टिप ये है कि उम्मीदवारों को एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार और मार्किंग स्कीम समझने के लिए पिछले साल के AFCAT प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहिए और उन्हें रेग्यूलर रूप से सॉल्व करना चाहिए.
रेग्यूलर मॉक टेस्ट को सॉल्व करें
अपनी तैयारी को मजबूत करने और AFCAT परीक्षा में बेस्ट स्कोर करने के लिए नियमित रूप से AFCAT मॉक टेस्ट सॉल्व करना चाहिए. परीक्षा पैटर्न, टाइम मैनेजमेंट आदि की बेहतर समझ के लिए AFCAT 2021 मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस काफी जरूरी हैं. AFCAT 2021 मॉक टेस्ट 2021 सॉल्व करने से, उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि किन स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है इसके साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. AFCAT मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर उपलब्ध है.
एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट स्टडी मैटिरियल चुनें
AFCAT 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए सही स्टडी मैटरियल चुनें. बेस्ट बुक्स से स्टडी करने से एग्जाम में बेहतर स्कोर करने में मदद मिलेगी. एग्जाम में अब जब कुछ ही दिन बचें हैं तो खुद को तनावमुक्त रखें, अपनी हेल्थ का ध्यान रखें और अच्छी नींद लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI