Affordable Education: आज के दौर में अगर महंगाई की बात होगी तो उसमें सबसे पहले महंगी शिक्षा की बात होगी. भारत जैसे देश में रहने वाले छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा हासिल करना कितना ज्यादा महंगा हो गया है यह किसी से छुपा नहीं है. हालांकि, महंगी शिक्षा इस वक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. इस वजह से ऐसे छात्र जो कम आय वाले परिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं उन्हें अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. उसमें भी अगर आप भारतीय छात्र हैं और विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह आपके खर्चे को और भी ज्यादा बढ़ा देगा. हालांकि, परेशानी की बात नहीं है. आज हम आपके लिए 5 ऐसे देश लेकर आए हैं, जहां दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले शिक्षा बेहद सस्ती है और पढ़ाई भी अच्छी होती है.


जर्मनी में कैसे करें पढ़ाई


अगर आप जर्मनी की किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां छात्रों से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई के खर्च में बड़ी राहत मिलती है. हालांकि, यहां सालाना आपको 38 सौ रुपए एडमिनिस्ट्रेशन फीस चुकानी पड़ती है. सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय छात्रों को यहां पढ़ाई करने के लिए बहुत आसानी से स्टूडेंट वीजा मिल जाता है. लेकिन अगर आप जर्मनी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना होता है.


फ्रांस में कैसे करें पढ़ाई


फ्रांस दुनिया का एक बेहद खूबसूरत देश है. अगर आप भारतीय छात्र हैं और इस देश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां के सरकारी विश्वविद्यालयों में बैचलर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा 15,000 और मास्टर्स के लिए तकरीबन 30000 रुपए के आसपास ही खर्च करने होते हैं. देश में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां राइट टू वर्क सबके लिए एक समान लागू होती है. यानी अगर आप किसी बाहरी देश से छात्र बनकर यहां आए हैं तो यह अधिकार आपको भी मिलेंगे. आप पढ़ाई करने के बाद यहां चाहे तो नौकरी भी कर सकते हैं. यहां रहने और पढ़ाई करने में आपका सालाना खर्च लगभग 4 लाठ रुपए के आसपास आ सकता है.


पोलैंड में पढ़ाई कैसे करें


अगर आप पोलैंड में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां आपको स्टूडेंट विजा बहुत आसानी से मिल जाएगा. इस देश में भी छात्रों से किसी भी तरह की ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है. सबसे अच्छी बात की अगर आपको पॉलिश भाषा आती है तो आपको यहां के विश्वविद्यालयों में कई अन्य तरह की और भी सुविधाएं मिल जाएंगी. हालांकि, यहां रहना थोड़ा खर्चीला है. यहां रहकर पढ़ाई करने के लिए आपको लगभग सालाना 6 से 7 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.


न्यूजीलैंड में कैसे करें पढ़ाई


न्यूजीलैंड यूरोप का एक शानदार देश है. अगर आप इस देश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां आपको सालाना लगभग 10 लाख रुपए के आसपास खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, यहां छात्रों से ट्यूशन फीस बेहद कम ली जाती है, कई बार तो यहां की यूनिवर्सिटी छात्रों की ट्यूशन फीस के लिए फंडिंग प्रोग्राम भी चलाती हैं जिसके तहत आपकी पूरी की पूरी ट्यूशन फीस माफ हो सकती है.


साउथ अफ्रीका में कैसे करें पढ़ाई


साउथ अफ्रीका में पढ़ाई करना अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ता है. यहां के विश्वविद्यालयों की एवरेज ट्यूशन फीस 2 लाख रुपए सालाना से भी कम है. हालांकि, यहां रहने का खर्च थोड़ा महंगा है. यहां रहकर पढ़ाई करने के लिए आपको हर साल लगभग 4 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, यहां के विश्वविद्यालय कई तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाते हैं जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए भी लागू होते हैं. अगर आप इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम को ले लेते हैं तो आपकी फीस और भी ज्यादा कम हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें: लेस्बियन, गे के बारे में तो आप जानते होंगे, मगर LGBTQIA में Q,I,A का क्या मतलब है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI