(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Interview: यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद ये करें, अगले प्रयास में मिलेगी सफलता
UPSC Interview में फेल हुए अभ्यर्थी को हार नहीं माननी चाहिए. कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद उसे दोबारा से उसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए.
Failed in UPSC Interview: किसी भी नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू क्लियर करना बेहद आवश्यक होता है. उसी तरह यूपीएससी का साक्षात्कार (Interview) सिविल सेवा परीक्षा की तीन चरणों की प्रक्रिया में अंतिम चरण है या ये कहें अंतिम रुकावट है. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS) व कई अन्य पदों पर भर्ती की जाती है.
क्या है चयन प्रक्रिया?
किसी भी अभ्यर्थी (Applicant) को अंतिम मेरिट सूची में आने के लिए तीनों चरणों (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार) को पास करना होता है. मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाता है और एक निश्चित कट-ऑफ तैयार होती है. यदि उम्मीदवार के कुल अंक (मुख्य + साक्षात्कार) यूपीएससी द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंक से ऊपर हैं, तो उसे अंतिम मेरिट सूची में आने का मौका मिलता है.
साक्षात्कार में अभ्यर्थी से अपेक्षा
- अभ्यर्थी का साक्षात्कार एक बोर्ड द्वारा किया जाता है, जिसके पास अभ्यर्थी का करियर रिकॉर्ड होता है.
- साक्षात्कार की प्रक्रिया में करीब 20 से 30 मिनट का समय लगता है.
- अभ्यर्थी से जनरल इंट्रेस्ट के मामलों पर सवाल पूछे जाते हैं.
- साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थी की मानसिक क्षमता का आकलन करना है.
IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? इंटरव्यू के सवाल और जवाब
इंटरव्यू में फेल होने के बाद न हों परेशान
हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) की सेवाओं में शामिल होने की इच्छा रखते हैं. मगर कुछ अभ्यर्थी के सपने ही पूरे हो पाते हैं. UPSC इंटरव्यू में अगर कोई उम्मीदवार फेल हो जाता है तो यह बहुत ही निराशाजनक है. यदि कोई उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के किसी भी चरण में असफल हो जाता है, तो भी उम्मीदवार को फिर से शुरुआत करनी होती है. असफल यूपीएससी अभ्यर्थी हतोत्साहित महसूस करते हैं और उनमें आत्म-संदेह होता है. यदि अभ्यर्थी ने पहले दो चरणों को पास कर लिया है और यूपीएससी साक्षात्कार में असफल हो गया है तो असफलता को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है. असफल यूपीएससी उम्मीदवार फिर से शुरू करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा हासिल करने के लिए परिणामों के बाद एक ब्रेक ले सकते हैं. उम्मीदवार अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करें और दोबारा एग्जाम क्लियर करने के लिए जुट जाएं.
IAS Success Story: पिता और भाई के जाने के सदमे से निकल हिमांशु बने आईएएस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI