इन राज्यों के युवाओं को अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने का मिल रहा मौका, जानिए कहां है जाना
अग्निवीर भर्ती रैली 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है. 13 जिलों से 10 हजार से अधिक उम्मीदवार इस भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए आएंगे.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 10 जनवरी से एएमसी स्टेडियम में शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी. अभ्यर्थी को नए जारी किए गए एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित तिथि पर सुबह दो बजे रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. यह रैली यूपी में अग्निवीर भर्ती रैलियों की श्रृंखला में पांचवीं रैली होगी और इसे 10 दिनों की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. इस रैली में वे अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल माह में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) को पास किया है.
अग्निवीर रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से लगभग 10,000 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार भाग लेंगे. सभी उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने ऑनलाइन सीईई परीक्षा उत्तीर्ण की है, अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.
इन 13 जिलों से आएंगे उम्मीदवार
ये उम्मीदवार औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उनके प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजे गए हैं. अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर प्रवेश पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेज मूल रूप में लाने होंगे.
यह भी पढ़ें: IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान, जानें कहां से पढ़ें हैं नए चेयरमैन वी नारायणन
ये है पूरा शेड्यूल
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 19 जनवरी 2025 तक चलेगा. 10 जनवरी को कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) रैली होगी. इसके बाद 11 जनवरी को फतेहपुर और गोंडा जिलों के कुछ तहसीलों के लिए रैली आयोजित की जाएगी. 12 जनवरी को कन्नौज और हमीरपुर जिलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली होगी. 13 जनवरी को लखनऊ और उन्नाव जिलों के तहसील वाले उम्मीदवारों के लिए रैली होगी.
14 जनवरी को कानपुर देहात और महोबा जिलों के उम्मीदवारों के लिए रैली आयोजित की जाएगी. 15 जनवरी को औरैया और बांदा जिलों के तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली होगी. 16 जनवरी को बाराबंकी और चित्रकूट जिलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली होगी. 17 जनवरी को सभी जिलों के तहसीलों के लिए अग्निवीर तकनीकी रैली, 18 जनवरी को कार्यालय सहायक रैली और 19 जनवरी को ट्रेड्समैन रैली का आयोजन होगा. इस प्रकार, कुल 10 दिन में विभिन्न जिलों और तहसीलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: आप भी अमेरिकन आर्मी को कर सकते हैं जॉइन, जानिए कैसे पा सकेंगे US ARMY में नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI