AHSEC Re-checking Result 2020 Declared: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने असम हायर सेकेंडरी 12वीं साइंस स्ट्रीम का रीचेकिंग का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने असम क्लास 12 साइंस रिजल्ट के लिए रीचेकिंग के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ahsec.nic.in. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी परीक्षा का रोल नंबर डालना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें क्लास 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रीचेकिंग का रिजल्ट पीडीएफ फाइल के रूप में रिलीज किया गया है. इस पीडीएफ फाइल को खोलने पर आपको स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, उस विषय का सब्जेक्ट कोड जिसके लिए रीचेकिंग का आवेदन किया गया है, पुराने नंबर और रीचेकिंग के बाद आये नंबर, इतनी जानकारी दी होगी. रीचेकिंग के बाद कैंडिडेट का रिजल्ट का क्या स्टेट्स है, यह भी पीडीएफ में दिया होगा. हालांकि असम एचएस रिजल्ट 2020 रीचेकिंग के बाद सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने आवेदन किया है के लिए बदला नहीं है.


कैसे देखें रिजल्ट –


असम हायर सेकेंडरी साइंस का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, results of re-checking of answersheet (science) list – 1.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी, जिस पर रीचेकिंग के बाद आया रिजल्ट आपको पीडीएफ के फॉर्म में मिल जाएगा.

  • इस लिस्ट में अपना रोल नंबर स्कैन करें और अपने रिजल्ट का स्टेट्स देखें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए असम हायर सेकेंडरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी.


 ओडिशा ने कम किया 30 प्रतिशत सिलेबस, कोरोना के मद्देनजर हुआ फैसला

CUCET 2020 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल हुआ रिलीज, इस वेबसाइट पर करें चेक  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI