Benefits Of AI In Education: एआई को अगर आने वाले समय की मुख्य जरूरत कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पढ़ाई से लेकर बिजनेस तक कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां इसका इस्तेमाल नहीं होता है. समय के साथ लोगों की निर्भरता एआई पर बढ़ी है और आगे ये और बढ़ेगी. जैसा कि किसी भी टेक्नोलॉजी के प्रोज़ और कॉन्स दोनों होते हैं, इसके भी हैं. पर इसे समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो बहुत लाभ उठाया जा सकता है. जानते हैं आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस सामान्य तौर पर हर स्टूडेंट के लिए किस तरह फायदेमंद है.


पर्सनलाइज़ कर सकते हैं मैटीरियल


एआई का एक फायदा ये है कि आप स्टडी मैटीरीयल को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके डिफिकल्टी लेवल को आप अपनी समझ के हिसाब से सेट कर सकते हैं. जैसे क्लास मे कोई लेक्चर होता है तो किसी बच्चे के लिए कोई खास चीज नहीं रुकती पर यहां आप इसे रोक सकते हैं. बार-बार रिवाइंड कर सकते हैं और उसे और ज्यादा ईजी वे में समझ सकते हैं. कोई स्टेप चार बार में है तो उसे आठ बार में लेंदी प्रोसेस के तहत तोड़कर समझ सकते हैं.


स्मार्ट कंटेंट करें तैयार


कई बार नोट्स से लेकर बाकी स्टडी मैटीरियल तक इतना फैला और फंसा और उलझा होता है कि उसे शॉर्ट करके ठीक से अरेंज करने में ही बहुत समय चला जाता है. आप इसे भी यहां ठीक से, क्रम के मुताबिक अरेंज कर सकते हैं. ये खासकर वहां मददगार है जहां नोट्स बहुत लेंदी होते हैं. सब्जेक्ट बहुत सारे होते हैं और टॉपिक वाइज उन्हें अरेंज करना कठिन होता है. इसी प्रकार इन नोट्स को या स्टडी मैटीरियल को न केवल इसकी सहायता से ठीक से अरेंज किया जा सकता है बल्कि जब समय पड़े तो एक क्लिक पर ढूंढ़ा भी जा सकता है.


फीडबैक और वर्चुअल टेस्ट


यहां केवल तैयारी करने में सहायता नहीं मिलती बल्कि बीच-बीच में टेस्ट देकर ये भी देखा जा सकता है कि तैयारी कहां तक पहुंची. यहां से आपको सही फीडबैक कम समय में मिल जाता है. कहां क्या गलती कर रहे हैं ये आपको फटाक से बता देता है. इसी के साथ टेस्ट लेता है और रिजल्ट के लिए बहुत इंतजार नहीं करवाता. आपकी गलतियों को न केवल पकड़ता है बल्कि उन्हें सुधारना कैसे है ये भी बताता है.


हर समय उपलब्ध है


सामान्य क्लासेस की तरह ये क्लास या वीडियो ट्यूटोरियल या इससे संबंधित कोई भी स्टडी मैटीरियल 24x7 उपलब्ध रहता है. आप जब चाहें इसे एक्सेस कर सकते हैं. इस तरह आप अपने पेस, अपनी स्पीड और अपनी समय की सुविधानुसार पढ़ सकते हैं. बंदिशें नहीं रहती कि इतने बजे ही ये क्लास होगी वरना नहीं हो पाएगा. आप अपने सवाल जब चाहे और जितने चाहे पूछ सकते हैं औऱ उनके जवाब कम समय में पा सकते हैं. ये सेफ है और किसी प्रकार की शंका से मुक्त है. इस प्रकार एआई के माध्यम से पढ़ाई करेंगे तो दूसरों से बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: NAICL में निकली भर्ती, 80 हजार रुपये है सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI