AIAPGET 2020 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2020 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एनटीए एआईएपीजीईटी 2020 परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल एग्जाम पोर्टल का एड्रेस है – ntaaipget.nic.in.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये आंसर की प्रोविजनल है, यानी इस पर आपत्ति की जा सकती है. हालांकि इसके लिए समय-सीमा तय की गई है. कैंडिडेट कल तक यानी केवल 15 अक्टूबर 2020 तक ही इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.
आपत्ति करने के लिए देना होगा इतना शुल्क –
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑब्जेक्शन की समय-सीमा तय करने के साथ ही शुल्क भी तय किया है. जहां ऑब्जेक्शन कल तक ही किये जा सकते हैं, वहीं जिस भी प्रश्न के लिए उन्हें लगता है कि वह गलत है और वे उसे चैलेंज करना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जितने प्रश्नों पर आप आपत्ति करेंगे उतनी फीस आपको भरनी होगी.
ऐसे रेज़ करें ऑब्जेक्शन –
- आपत्ति करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ntaaiapget.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Challenge AIAPGET 2020 Answer Key Question Papers.
- मिलने पर इस लिंक पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इस नये पेज पर अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासर्वड आदि डालें. इसके बाद लॉगइन कर दें.
- इतना करते ही आपको स्क्रीन पर 120 प्रश्न और उनके सही उत्तर दिख जाएंगे.
- अब आपको जिस प्रश्न पर आपत्ति करनी है, उस पर चैलेंज करें और अपनी आपत्ति के सपोर्ट में प्रूफ भी प्रस्तुत करें.
- अब जरूरत भर की एप्लीकेशन फीस भरें और एनटीए एआईएपीजीईटी 2020 आंसर की को चैलेंज करें.
- अंत में इस पेमेंट की रसीद निकालकर अपने पास रख लें. यह भविष्य में काम आ सकती है.
- अन्य किसी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
NTA ने जारी किया DUET UG 2020 परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेक
IAS Success Story: दो बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, तीसरी बार में बन गईं आयुषी UPSC टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI