AIAPGET 2020 परीक्षा के एप्लीकेशन में सुधार के लिए NTA ने खोली करेक्शन विंडो
All India AYUSH Post Graduate Entrance Test (AIAPGET) 2020 के आवेदन पत्र को एडिट करने के लिए एनटीए ने विडों खोल दी है, साथ ही एग्जाम सेंटर चेंज करने का विकल्प भी खुला है.
AIAPGET 2020 Correction Window Opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2020 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो वर्तमान माहौल को देखते हुए अपनी एग्जाम सेंटर सिटी चेंज करना चाहते हैं, वे भी इसके लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं. एनटीए ने आश्वस्त किया है कि जहां तक संभव होगा स्टूडेंट्स को उनके पास के सेंटर में ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह फैसला तब किया जब उन्हें बहुत से स्टूडेंट्स की रिक्वेस्ट प्राप्त हो रही थी कि कोविड के कारण उन्हें फॉर्म भरने में तमात तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां इस बात का भी ध्यान रहे कि एप्लीकेशन एडिट करने की सुविधा केवल 26 अगस्त 2020 शाम को पांच बजे तक ही उपलब्ध होगी. जबकी एप्लीकेशन फीस इसी तारीख को रात 11.50 तक भरी जा सकती है.
कोविड के कारण टली परीक्षा -
नोटिफिकेशन में दी सूचना के अनुसार यह परीक्षा चार विषयों में होगी. ये विषय हैं, आयुर्वेद, होम्योपेथी, सिद्धा और यूनानी. इस परीक्षा के जरिये देशभर के विभिन्न कॉलेजेस की 2274 पीजी सीट्स के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है. जो यह एंट्रेस एग्जाम पास कर लेते हैं उन्हें ही इन कोर्सेस में पोस्ट ग्रेजुएशन करने की अनुमति मिलती है. यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स की छंटनी की जाती है और योग्य उम्मीदवारों को आगे पढ़ाई करने का अवसर दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा काफी पहले आयोजित हो जानी थी लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. वे कैंडिडेट जो इस साल एआईएपीजीईटी परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत विस्तार में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. इसके लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – www.nta.ac.in और www.ntaaiapget.nic.in.
कोविड की वजह से इस बार परीक्षा आयोजन के समय अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी. एजेंसी ने इस बाबत स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया है कि परीक्षा के समय कोविड से बचाव के लिए सभी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी.
IAS Success Story: प्रॉपर स्ट्रेटजी और प्लांड स्टडी से अमोल ने टॉप की UPSC परीक्षा CDAC C-CAT एडमिट कार्ड होंगे इस तारीख को रिलीज, cdac.in से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI