AIBE 16 Exam 2021 Admit Card: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आगामी ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE XVI 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.काउंसिल 31 अक्टूबर को AIBE 2021 परीक्षा आयोजित करेगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस साल अगस्त और सितंबर में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


AIBE 16 एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कैसे करें



  • सबसे पहले AIBE पोर्टल allindiabarexamination.com पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का यूज करके लॉगिन करें

  • AIBE एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


AIBE भारत में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए अनिवार्य परीक्षा है
AIBE भारत में लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है. टेस्ट के सफल समापन पर, यानी एआईबीई में न्यूनतम 40% स्कोर करने के बाद, उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा एक सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) से सम्मानित किया जाता है, जो उन्हें भारत में लॉ प्रैक्टिस करने में सक्षम बनाता है.


उम्मीदवार ध्यान दें कि एआईबीई (AIBE) ने कहा  है कि एआईबीई-XVI परीक्षा के दिन एग्जाम हॉल में कोई किताब नोट्स या स्टडी मटेरियल की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए हैं. ये नंबर हैं - +91-9804580458, 011-49225022 और 011-49225023. 


ये भी पढ़ें


DU Admission 2021: सेकेंड कट-ऑफ के पहले दिन 29086 छात्रों ने किया आवेदन, 2593 को मिली मंजूरी


JKPSC Civil Service Exam 2021: JKPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI