AIBE 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
AIBE XVII Admit Card 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड. जानें पूरा प्रॉसेस.
BCI Released AIBE 17 Admit Card: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 परीक्षा के एडमिट कार्ड कई बार डिले होने के बाद अंतत: जारी हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एआईबीई परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन्हें ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - allindiabarexamination.com. इस वेबसाइट के अलावा एडमिट कार्ड बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट – barcouncilofindia.org से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इस डेट पर होगा एग्जाम
एआईबीई परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 2023 के दिन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. जो परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा. हमारे देश में वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ये परीक्षा पास करना जरूरी है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allindiabarexamination.com पर या barcouncilofindia.org पर.
- यहां AIBE XVII सेक्शन पर जाएं.
- अब जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
अन्य जरूरी डिटेल
एआईबीई परीक्षा 17 का रिजल्ट 20 फरवरी 2023 के दिन जारी होगा. ये एक सर्टिफिकेट एग्जाम है जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है. ये लॉ ग्रेजुएट्स के लिए होता है. एग्जाम 50 शहरों में 140 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा तीन घंटे तीस मिनट की होगी और इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, कंपनी लॉ, कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर जैसे विभिन्न विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं एक लाख से ज्यादा की नौकरी तो आज ही करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI