AIBE परीक्षा पोस्टपोन होने से लेकर CLAT 2024 की लास्ट डेट तक, लॉ स्टूडेंट्स पढ़ें ये जरूरी खबर
AIBE 18 Exam 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 के आयोजन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. साथ ही क्लैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.
![AIBE परीक्षा पोस्टपोन होने से लेकर CLAT 2024 की लास्ट डेट तक, लॉ स्टूडेंट्स पढ़ें ये जरूरी खबर AIBE 18 Exam Postponed CLAT 2024 Registration Last Date Tomorrow See Updates for Law Students AIBE परीक्षा पोस्टपोन होने से लेकर CLAT 2024 की लास्ट डेट तक, लॉ स्टूडेंट्स पढ़ें ये जरूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/32cf3d8f520528221ed224a88ea059871699505670392140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIBE 18 Exam 2023 & CLAT 2024: लॉ के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. ये सूचनाएं एआईबीई और क्लैट परीक्षा से संबंधित हैं. जहां एक तरफ ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा आयोजित करने की तारीख तक में बदलाव किया गया है. वहीं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2024 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट पास आ गई है. वे स्टूडेंट्स जो इन दोनों में से किसी भी एक परीक्षा से जुड़े हों, वे यहां जरूरी और लेटेस्ट अपडेट पढ़ सकते हैं.
एआईबीई 18 एग्जाम 2023
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 की परीक्षा तारीख आगे बढ़ा दी है. ऐसा दूसरी बार हुआ है. दरअसल इस परीक्षा की तारीख क्लैट पीजी और एमपी स्टेट ज्यूडिशियल पीटी परीक्षा से टकरा रही थी इसलिए तारीखों में बदलाव किया गया है.
अब इस डेट पर होगा एग्जाम
बीसीआई द्वारा जारी नये शेड्यूल के मुताबिक अब ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 10 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसी के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीखों में भी चेंज किया गया है. अब एआईबीई 18 एग्जाम 2023 के लिए 16 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. डिटेल और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ये वेबसाइट विजिट करते रहें - allindiabarexmination.com.
क्लैट 2024
लॉ स्टूडेंट्स के लिए दूसरी बड़ी खबर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 यानी क्लैट से जुड़ी है. कॉन्सोर्टियम ऑफ एनएलयूएज (NLUs) कल यानी 10 नवंबर 2023 के दिन इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक बंद कर देगा. इसलिए अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो तुरंत अप्लाई कर दें. इस परीक्षा के माध्यम से यूजी और पीजी लॉ प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. डिटेल और अपडेट जानने के लिए consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: QS रैंकिंग में IIT का जलवा! बॉम्बे से लेकर खड़गपुर तक...जानिए कहां कितनी लगती है एक साल की फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)