(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIBE 2021: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन स्थगित, अब 25 अप्रैल को होगी परीक्षा और 22 मार्च तक करें आवेदन
AIBE 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ एआईबीई 2021 को स्थगित कर दिया गया है. एवं ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 22 मार्च कर दिया है. आइये यहां जानें नया शेड्यूल.
BCI All India Bar Examination 2021 postponed: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 2021 {AIBE 2021} परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एआईबीई 2021 परीक्षा के स्थगन संबधी नोटिस बीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर उपलब्ध है. ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं.
नोटिस के मुताबिक़, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने AIBE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स अब इस परीक्षा के लिए 22 मार्च 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, AIBE 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड 10 अप्रैल 2021 को जारी किये जाएंगे. परीक्षा 25 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. कैंडिडेटस परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 26 मार्च 2021 तक कर सकेंगें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल रूप से 31 मार्च 2021 तक सबमिट कर सकेंगे.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अपरिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का पूरा अधिकार होगा. इन परिस्थितियों में उम्मीदवारों के द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में रिफंड नहीं दिया जाएगा.
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक़ महत्त्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 22 मार्च 2021
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख: 26 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन को फाइनल सबमिट करने की आखिरी तारीख: 31 मार्च 2021
- प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख : 10 अप्रैल 2021
- एआईबीई 2021 परीक्षा का आयोजन: 25 अप्रैल 2021
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI