AIBE Answer Key 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 की आंसर-की जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
AIBE 17 Answer Key Out: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई XVII परीक्षा 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, यहां देखें पूरा प्रॉसेस.
BCI Released AIBE 17 Answer Key 2023: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - allindiabarexamination.com. यहां से पेपरों के सभी सेट्स की आंसर-की डाउनलोड की जा सकती है. बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 05 फरवरी 2023 के दिन किया था. इसी परीक्षा की आंसर-की अब जारी हुई है.
क्या लिखा है नोटिस में
कैंडिडेट्स एआईबीई 17 परीक्षा की सभी सेट की आंसर-की जैसे इंग्लिश सेट – ए, सेट – बी, सेट – सी और सेट – डी की आंसर-की डाउनलोड की जा सकती है.
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि, ‘अगर 05.02.2023 को आयोजित एआईबीई 17 का कोई भी उम्मीदवार बायोमेट्रिक अटेंडेंस से चूक गया है, तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब तक कि क्लास में परीक्षा देते समय उनके सिग्नेचर लेकर वैरीफिकेशन किया गया था. उनकी उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार की जाएंगी और परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर उनके रिजल्ट नियम अनुसार घोषित किए जाएंगे.’
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी allindiabarexamination.com पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Important Notification View PDFPlease download the Answer Key of AIBE XVII (English SET-A,SET-B, SET-C & SET-D)”.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को आंसर-की की पीडीएफ दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- आंसर-की से अपने जवाब मैच करके देख लें कि आपने कितने प्रश्नों का जवाब सही दिया है.
- इससे आपको इस बात का भी अंदाजा लग जाता है कि आप परीक्षा पास करेंगे या नहीं.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में नौकरी पाने के क्या-क्या मौके होते हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI