AICTE ने PG स्टूडेंट्स के लिए एनाउंस की स्कॉलरशिप, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
All India Council For Technical Education ने Post Graduate Students के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है, aicte-india.org पर करें अप्लाई.
![AICTE ने PG स्टूडेंट्स के लिए एनाउंस की स्कॉलरशिप, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया AICTE Announces Scholarship Programme For PG Students Check Online AICTE ने PG स्टूडेंट्स के लिए एनाउंस की स्कॉलरशिप, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/14160704/0011.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AICTE PG Scholarship 2020: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने साल 2020-21 के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. ये स्कॉलपशिप खास पीजी स्टूडेंट्स के लिए है. इसके अंतर्गत चयनित होने पर उन्हें महीने का 12,400 रुपए स्टाइपिंड मिलेगा. एमई, एमटेक, एमफार्म, एमआर्क के वे कैंडिडेट्स जिनके पास ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) का वैलिड स्कोर हो, वे इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. न्यूनतम योग्यताएं रखने वाले कैंडिडेट्स एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एआईसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – aicte-india.org.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पार्ट टाइम कोर्सेस के अंतर्गत एडमिशन लिया है और जो ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, वे इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबिल नहीं हैं. वे कैंडिडेट्स जो आरक्षित श्रेणी से आते हैं, उन्हें इसके प्रूफ के रूप में अटेस्टेड डॉक्यूमेंटस सपोर्ट के रूप में देने होंगे.
क्या लिखा है आधिकारिक नोटिस में –
अगर ऑफिशियल स्टेटमेंट की बात करें तो उसमें साफ तौर पर कहा गया है, “एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र के समर्थन में दस्तावेज संस्थान के प्रमुख या राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किए होने चाहिए. एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र हिंदी / अंग्रेजी में होना चाहिए अन्यथा इसे हिंदी / अंग्रेजी में नोटरी अधिकारी द्वारा या संस्थान पत्र प्रमुख में प्रधान द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए. छात्र को मूल और अनुवादित दोनों प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे.”
छात्रवृत्ति 24 महीने की अधिकतम अवधि या कोर्स पूरा होने तक दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 12,400 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलेगा.
UPSC CMS Exam 2020: यहां जानें परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश Lucknow University ने UP BEd JEE 2020 काउंसलिंग की स्थगित, यहां जानें विस्तार सेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)