(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AICTE ने विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्यों को दी और मोहलत, जानें विस्तार से
All India Council Of Technical Education ने राज्यों को इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत और दे दी है. यह सुविधा कोविड के कारण दी जा रही है.
AICTE Extends Last Date To Take Admission In Engineering Colleges: ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन ने विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. सभी राज्यों को छूट दी गई है कि वे अपने यहां के कॉलेजेस में इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेस में स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया को 31 दिसंबर 2020 तक पूरा कर सकते हैं. यह सुविधा कोविड के कारण दी जा रही है. दरअसल काउंसिल का मानना है कि बहुत से राज्यों का सीईटी का रिजल्ट ही कोविड के कारण काफी लेट हो गया है. ऐसे में उनके लिए पिछली तय सीमा तक इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया पूरा करना संभव नहीं होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है.
यह निर्णय तब लिया गया जब बहुत से राज्यों ने इस बाबत एआईसीटीई से प्रार्थना की थी. उन्होंने काउंसिल से अंतिम तिथि को बदलने के बारे में विचार करने के लिए कहा था. इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन से यहां तात्पर्य यूजी, यूजी लैट्रल, डिप्लोमा, डिप्लोमा लैट्रल और पीजी हर तरह के कोर्सेस से है.
यह भी ध्यान रहे कि यह तारीखें केवल उन राज्यों के लिए रिवाइज की गई हैं जहां कोविड के कारण सीईटी रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई है.
क्या लिखा है सर्कुलर में –
अगल सर्कुलर में लिखी भाषा की बात करें तो उसमें कहा गया है, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है, केवल उन मामलों में जहां राज्य के सीईटी में देरी के कारण काउंसलिंग और प्रवेश शुरू नहीं हुआ था या जहां काउंसलिंग अभी तक नहीं बढ़ी है, वहां कक्षाएं शुरू नहीं हुई थीं.'
कक्षाएं शुरू होने से काउंसिल का मतलब लैट्रल एंटी एडमिशंस से है. लैट्रल एंट्री केवल वही हो सकती है जहां क्लासेस अभी शुरू नहीं हुई हैं या जहां क्लासेस शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा नहीं हुआ है. अगर यह समय-सीमा क्रॉस हो चुकी है तो ऐसे कॉलेजेस में लैट्रल एंट्री नहीं हो सकती.
इस घोषणा का सबसे अधिक असर बाकी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र पर काफी सकारात्मक रूप से पड़ेगा जहां अभी कुछ दिनों पहले ही सीईटी रिजल्ट घोषित हुआ है. यही नहीं यहां काउंसलिंग प्रक्रिया अभी भी आरंभ नहीं हुई है.
SBI Recruitment 2020: स्नातक पास के लिए एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 8500 अपरेंटिस पदों पर निकली है वैकेंसी UPSC CISF Recruitment 2021: आधिकारिक नोटिस रिलीज, upsc.gov.in से ऐसे करें अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI