AICTE Launches ELIS Portal For Students: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजिकेशन ने इंहेंसमेंट इन लर्निंग विद इम्प्रूवमेंट इन स्किल्स (ईएलआईएस) पोर्टल लांच किया है. इस ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स लॉकडाउन पीरियड का भरपूर लाभ उठा सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार स्किल कोर्स सीख सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इन कोर्सेस के लिये कैंडिडेट को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. यह ई-लर्निंग पोर्टल मुख्यता इस खाली समय में स्टूडेंट्स की ई-लर्निंग को इम्प्रूव करने का काम करेगा. स्टूडेंट्स एआईसीटीई ईएलआईएस ई-लर्निंग पोर्टल को विजिट करके अपने पसंदीदा प्रोग्राम में इनरोल करा सकते हैं. यह प्रयास छात्रों के बीच डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने और उनकी मदद करने के लिये है. बहुत से नामी एजुकेशन प्रोवइडर खुद इस प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं ताकि वे स्टूडेंट्स को शिक्षा दे सकें.


इस लिंक से पायें ईएलआईएस पोर्टल –


यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि एआईसीटीई ईएलआईएस पोर्टल का शुभारंभ ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजिकेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है. इस पोर्टल पर जाने के लिये लिंक है http://free.aicte-india.org/. उम्मीदवारों के ओवरऑल डेवलेपमेंट को इंश्योर करने के उद्देश्य से ईएलआईएस पोर्टल बनाया गया है. ये पाठ्यक्रम कैंडिडेट को इंडस्ट्री के लिये फायदेमंद बनाने का ऐम रखते हैं. ये कैंडिडेट्स को ऐसी स्किल्स सिखाते हैं, जिनकी मदद से वे कई क्षेत्रों में कार्य कर सकें. कुल 18 प्रमुख एड-टेक कंपनियों ने इस पहल में भाग लिया है और इच्छुक कैंडिडेट्स के ज्ञान और कौशल को समृद्ध करने के लिए 26 अलग-अलग पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है. कैंडिडेट अपनी रुचि और जरूरत के मुताबिक इन पाठ्यक्रमों में से चुनाव कर सकते हैं. जिस दिन आप किसी प्रोग्राम के लिये इनरोल कराते हैं, उसके 45 दिन के अंदर आपको यह प्रोग्राम खत्म करना है. यहां होने वाले कुछ कोर्सेस के उदाहरण हैं, स्टैटिस्टिक्स 101, फ्री एप्लीकेशन बेस्ड कोर्सेस फॉर कम्यूनिकेशन सिक्ल्स एंड इंटरव्यू प्रिपरेशन, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट एंड कंपीटेंसी मैपिंग आदि.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI