AICTE Opens E-Library To All For Free: इस समय देश में कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये लागू किये गये लॉकडाउन की वजह से लगभग हर तरफ बंदी है. बहुत जरूरी सामान छोड़कर बाकी कोई भी जरूरत की वस्तु भी उपलब्ध नहीं है. इसी क्रम में किताबें और लाइब्रेरी को भी गिना जा सकता है. जहां लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करने का बढ़िया अवसर मिला है, वहीं अगर किसी को नई किताब या किसी खास स्टडी मैटेरियल की आवश्यकता है तो वो उपलब्ध नहीं है.


ऐसे मौके पर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाते हुये अपनी ई-लाइब्रेरी को सभी के लिये खोल दिया है. एआईसीटीई की नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलाई) को अब कोई भी केवल एक लॉगिन मात्र से एक्सेस कर सकता है. यही नहीं इस ई-लाइब्रेरी से प्रयोग की जाने वाली किताबों के लिये स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना है. इन वेबसाइट्स पर जाकर स्टूडेंट्स कंटेट पा सकते हैं – www.ndl.gov.in और www.ndliitkgp.ac.in.


इस कठिन समय में एआईसीटीई ने दिया अपना योगदान –


इस बारे में एआईसीटीई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, फिजिकल क्सासेस के सस्पेंसन और कोविड -19 लॉकडाउन की वजह से लाइब्रेरीज़ के बंद होने से उत्पन्न होने वाली कठिन परिस्थिति में छात्र समुदाय की मदद करने के लिए, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (एनडीएलआई) ने विशेष रूप से ई-संसाधनों को सभी के लिये मुफ्त में खोलने का फैसला लिया.


यहां से स्टूडेंट्स अपनी जरूरत की किताब खोज कर प्रयोग कर सकते हैं. एनडीएलआई की खासियत यह है कि यहां स्कूल से लेकर कॉलेज के हर विभाग की किताबें मौजूद हैं. प्राइमरी से लेकर बड़ी कक्षा यहां तक की कॉलेज का स्टडी मैटिरियल भी यहां उपलब्ध है.


जनरल गाइडलाइंस -


एनडीएलआई का प्रयोग करने से पहले इन बिंदुओं पर भी गौर फरमा लें. वेबसाइट पर साफ निर्देश हैं कि वैसे तो लॉग-इन किए बिना भी संसाधनों तक पहुंचा जा सकता है लेकिन बेहतर अनुभव के लिए लॉग इन करने के बाद रिर्सोस तलाशेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. यदि आप पहले से ही एनडीएलआई में रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें. स्कूल के छात्र, "स्कूल" बटन पर क्लिक करें. कॉलेज के छात्र, अपने डिसिप्लिन के लिए संबंधित बटन पर क्लिक करें. अगर जो चाहिये वह मैटिरियल न मिले तो ब्राउज बटन का इस्तेमाल करें. ब्राउज बटन का उपयोग करके "ब्राउज बाय सोर्स" पर जायें और "सोर्स" का चयन करें जिसमें आप रुचि रखते हैं. इतना करने से आपको अपनी जरूरत की किताब मिल जाने की पूरी संभावना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI