AICTE ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, देश के सभी टेक्निकल संस्थानों में 15 सितंबर से शुरू होंगी क्लासेस
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल AICTE ने देश के सभी तकनीकी संस्थानों में 15 सितंर 2021 से प्रथम वर्ष की क्लासेस शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं AICTE ने फीस के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने शैक्षणिक संस्थान के संबंध में बड़ी घोषणा की है. एआईसीटीई ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश के सभी टेक्निकल संस्थानो में 15 सितंबर 2021 से फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स की क्लासेस शुरू हो जाएंगी. वहीं टेक्निकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसलिंग को भी 31 अगस्त तक पूरा किए जाने की घोषणा की गई है. वहीं दूसरे दौर की काउंसलिंग 9 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी. बता दें कि ये जानकारी एआईसीटीई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी कर दी है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एआईसीटीई ने स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन्स के आधार पर शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया है.
AICTE फीस भुगतान को लेकर दिए निर्देश
वहीं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से कहा है कि वे स्टूडेंट्स को पूरी फीस का भुगतान करने के लिए बाध्य न करें. AICTE ने कहा है कि स्टूडेंट्स से फीस तीन-चार इंस्टॉलमेंट में ली जा सकती है. टेक्निकल एजुकेशन रेग्यूलेटरी बॉडी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि , "संस्थानों को पूर्ण शुल्क भुगतान पर जोर नहीं देना चाहिए और सामान्य स्थिति बहाल होने तक 3-4 किश्तों में फीस लेनी चाहिए." सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे इस जानकारी को अपनी वेबसाइटों पर डिस्प्ले करें और ई-मेल के जरिए स्टूडेंट्स को इस बारे में सूचित भी करें.
इंटरनेट कनेक्शन को लेकर दिए ये निर्देश
5 मई को जारी अपने दिशानिर्देशों में, एआईसीटीई ने संस्थानों को क्षेत्र में अन्य कॉलेजों, संस्थानों के छात्रों के साथ अपने इंटरनेट बैंडविड्थ को शेयर करने का भी निर्देश दिया है जो इंटरनेट कनेक्शन की कमी से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI