ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने 2021-22 के लिए रिवाइज्ड AICTE एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जारी किया गया है. बता दें कि कैलेंडर को दो सेक्शन में बांटा गया है. पहला सेक्शन टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए है. दूसरा सेक्शन एकल पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों के लिए है और तीसरा ओल्ड /ऑनलाइन कार्यक्रम / कोर्सेवाले संस्थानों के लिए है.


कैलेंडर के अनुसार काउंसिल 30 जून 2021 को इस एकेडमिक ईयर के लिए टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स, स्टैंडअलोन पीजीडीएम / पीजीसीएम पाठ्यक्रमों, और ओडीएल / ऑनलाइन कोर्सेस को ऑफर करने वाले संस्थानों को ग्रांट ऑफ अप्रूव्ल बंद कर देगी. इसके अलावा कहा गया है कि विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा ग्रांट ऑफ एफिलिएशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है.


टेक्निकल स्टूडेंट्स की क्लासेस कब होंगी शुरू


एकेडमिक कैलेंडर में आगे कहा गया है कि टेक्निकल कोर्सेस के मौजूदा छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2021 है. जबकि स्टैंडअलोन पीजीडीएम / पीजीसीएम संस्थानों में मौजूदा और नए छात्रों के लिए कक्षाओं की शुरुआत 2 अगस्त 2021 से की जाएगी.


एकेडमिक कैलेंडर में गाइडलाइन्स भी जारी की गई


नोटिस में आगे ये भी कहा गया है कि AICTE अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी और संस्थानों से अनुरोध है कि वे कोविड -19 महामारी को देखते हुए समय-समय पर जारी परीक्षाओं पर एआईसीटीई / यूजीसी के दिशानिर्देशों का पालन करें, महामारी को लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल / दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कक्षाएं ऑनलाइन / ऑफलाइन या मिक्स मोड में शुरू कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


क्या दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल? जानिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इस पर क्या कहा


UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 जून तक बढ़ी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI