AIIMS BSc, MSc Nursing 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने बीएससी और एमएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख में बदलाव किया गया है. जिन आवेदकों ने अपना फाइन रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया था, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके ऐसा कर सकते हैं. बता दे कि केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने रजिस्ट्रेशन का पहला भाग पूरा किया था. वह अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दूसरे भाग को पूरा कर सकते हैं.


AIIMS BSc, MSc Exam 2020 How to Apply-एम्स बीएससी, एमएससी परीक्षा 2020 ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाना होगा
2. होमपेज पर दिए स्टूडेंट के लिंक पर जाएं
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां, आप बीएससी और एमएससी परीक्षा आवेदन पत्र पा सकते हैं
4. अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भरें
5. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं
6. उम्मीदवारों भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एप्लीकेशन की कॉपी अपने पास रख सकते हैं.


एम्स बीएससी, एमएससी  नर्सिंग परीक्षा 2020: महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन का फाइनल कोड - 4 से 11 मई 2020 तक


आवेदन की अंतिम तिथि - 11 मई 2020, शाम 5 बजे तक


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बता दें कि लॉकडाउन के चलते इससे पहले भी कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा चुका है. साथ ही कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, देखें डिटेल्स


BHU entrance exam: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय यूजी पीजी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, जानें बीएचयू परीक्षा तिथि


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI