AIIMS INI CET 2021 Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने आईएनआई सीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इंर्पोटेंस (INI) में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) बीते 22 जुलाई को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे http://aiimsexams.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एम्स, नई दिल्ली ने INI‐CET 2021 परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले कैंडिडेट्स की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उनका रोल नंबर, रैंक और प्राप्त की गई परसेंटाइल दी गई है. 


ऐसे चेक करें रिजल्ट 
1. सबसे पहले आपको एम्स की आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsexams.in पर जाना होगा.


2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको INI CET result का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.


3. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की सूची खुलकर सामने आ जाएगी. आप इस मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर लें. 


4. अब आप इस लिस्ट में अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अगर आपने इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है तो इस लिस्ट में आपका नाम शामिल होगा.


क्वालीफाई करने वाले छात्रों को इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन
आईएनआई सीईटी 2021 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को उनकी रैंक के मुताबिक मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (एमसीएच) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. इस बारे में छात्रों को ज्यादा जानकारी एम्स की वेबसाइट पर मिल जाएगी. एम्स ने जुलाई 2021 सत्र के लिए INI‐CET में रैंक के आधार पर सीट आवंटन के लिए उपलब्ध अंतिम स्नातकोत्तर सीटों की जानकारी पहले ही प्रकाशित कर दी थी.


यह भी पढ़ेंः NABARD Recruitment 2021: नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI