AIIMS MBBS Professional Exam 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाली एमबीबीएस (MBBS) प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार एमबीबीएस (MBBS) थ्योरी परीक्षा 21 अक्टूबर से शुरू होगी और 29 अक्टूबर को समाप्त होगी और प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 नवंबर तक चलेगी. जो छात्र एम्स एमबीबीएस (MBBS) 2021 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
MBBS प्रोफेशनल परीक्षा 2021 का शेड्यूल
एमबीबीएस (MBBS) थ्योरी परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एम्स (AIIMS) दिल्ली के परीक्षा खंड अभिसरण खंड में आयोजित की जाएगी. एमबीबीएस प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों को संबंधित विभागों से टाइम और वेन्यू की जांच करनी होगी. प्रैक्टिकल एग्जाम बैच ए, बी और सी के आधार पर आयोजित की जाएंगी, जिन्हें छात्रों के रोल नंबर के आधार पर अलग किया जा रहा है.
एमबीबीएस एडमिट कार्ड 2021 वेबसाइट पर उपलब्ध हैं
एम्स (AIIMS) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई विज्ञप्ति के अनुसार, एमबीबीएस 2021 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट से पहले अपना परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार ध्यान दें कि एम्स (AIIMS) एमबीबीएस एडमिट कार्ड 2021 एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. एडमिट कार्ड बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट हैं इसे एग्जाम सेंटर पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.
AIIMS MBBS एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, 'स्टूडेंट' टैब पर क्लिक करें.
- एक नया पेज फिर से खुल जाएगा.
- एमबीबीएस (MBBS) प्रोफेशनल एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- एम्स एमबीबीएस एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और डिटेल्स चेक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.inपर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
NEET Phase 2 Registration 2021: नीट फेज-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म, यहां जानें आगे का प्रोसेस
MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI