AIIMS Registration For Nursing Courses 2020 Reopens: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने बीएस नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्सेस 2020 में एडमीशन के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक को फिर से एक्टिव कर दिया है. कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये हुये लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वे कैंडिडेट जो इच्छुक होने के बावजूद आवेदन न कर पाये हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें ऐम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.aiims.edu. दरअसल लॉकडाउन बढ़ने के कारण यह फैसला आया है. अब इन कोर्सेस के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2020 कर दी गयी है.
कैसे करें आवेदन –
इन कोर्सेस के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, यानी www.aiims.edu पर. वहां होमपेज पर स्टूडेंट नाम का लिंक दिखायी देगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद एग्जामिनेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन नाम का लिंक दिखायी देगा उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जायेगा जहां आपको बीएससी और एमएससी एग्जाम एप्लीकेशन लिंक मिलेगा. यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर दें और सभी विवरण ठीक से भरने और उसे चेक करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें जो भविष्य में काम आ सकता है.
कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी नया बदलाव या नयी सूचना उन तक समय से पहुंच जाये. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर भरोसा न करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI